
स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग ने रक्षा मंत्रालय के सेवाएं चयन बोर्ड द्वारा भारतीय थलसेना अकादमी- देहरादून, नौसेना अकादमी-एझीमाला, केरल तथा वायुसेना अकादमी हैदराबाद (प्री-फ्लाइंग) प्रशिक्षण पाठयक्रम अर्थात 187वां एफ(पी) पाठयक्रम के लिए आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा (I)-2009 के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है।
सरकार द्वारा जारी रिक्तियों की संख्या इस प्रकार है :- भारतीय थलसेना अकादमी में 250 रिक्तियां ( 32 रिक्तियां एनसीसी-सी प्रमाण पत्र (आर्मी विंग) धारकों के लिए ), 40 रिक्तियां नौसेना अकादमी-एझीमाला, केरल में (सामान्य सेवा के लिए 38 /हाइड्रा के लिए 2 रिक्तियां, जिनमें 6 रिक्तियां एनसीसी-सी प्रमाण पत्र ( नौसेना विंग) धारकों के लिए) और 32 रिक्तियां वायुसेना अकादमी हैदराबाद में। अनेक उम्मीदवारों के नाम विभिन्न पाठयक्रमों/विंगों की सूची में शामिल हैं।
सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है। उम्मीदवारों को चाहिए कि वे अपनी आयु, शैक्षणिक योग्यता के समर्थन में सत्यापित फोटो प्रतियों के साथ मूल दस्तावेज अपनी पहली पसंद के आधार पर थलसेना/ नौसेना/वायुसेना मुख्यालय में जमा करा दें।
उम्मीदवार अपनी परीक्षा/ भर्ती इत्यादि के बारे में कोई भी जानकारी/ स्पष्टीकरण के बारे में संघ लोक सेवा आयोग के परिसर स्थित सुविधा केंद्र से कार्य दिवसों के दौरान 011-23385271, 011-23381125 और 011-23098543 से प्राप्त कर सकते हैं। योग्यता के अनुसार परिणाम पत्र संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध है।
अच्छी जानकारी। धन्यवाद।