
जिसने देखे हैं खुद से बड़े कुत्ते
वो कुत्ते जो गली में उसके सामने
लूटते हैं बेटियों की इज्ज़त
वो कुत्ते जो गली में उसके सामने
करते हैं बड़े-बुड्ढों को बे-इज्ज़त
इतना तो ज़रूर है कि अकेले में वो भी बोला होगा उस खुदा से
कि बता खुदा
कुत्ता कौन, मैं या यह
यह सोच के खुदा भी दो पल चुप हो गया होगा
और फिर बोला होगा, कि शायद यही सोच के इंसान तुझे कुत्ता कहते हैं
डरते हैं वे असली कुत्ते से, इसलिए तुझपे रौब जमाते हैं
तुझे दो पल मिले तो, उनसे भी पूछ लेना
कि बता इंसान
कुत्ता कौन, मैं या यह?
-अमित तनेजा
इन्सान और खुदा दोनों चुप हैं...बगलें झांकने के सिवाय क्या करें!!