स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने राज्यों को सलाह दी है कि वे आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को एक बार से अधिक भोजन दें, जिसमें दूध, केला, अंडा, मौसमी फल पर आधारित सुबह का नाश्ता हो और उसके बाद गरमा-गरम भोजन दिया जाए। राज्यों को यह सलाह भी दी गई है कि वे तीन से छह वर्ष आयु वर्ग के कमजोर बच्चों को शक्तिवर्धक खाद्य भी नियमित भोजन के साथ दें।

आज यहां महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने अपने मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति के सदस्यों को यह बताया। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने यह भी फैसला किया है कि बच्चों की बढ़त और दुग्धपान कराने वाली महिलाओं के स्वास्थ्य की निगरानी करने की प्रणाली को मजबूत किया जाए। उन्होंने बताया कि एकीकृत बाल विकास सेवाओं और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए माता एवं बालक सुरक्षा कार्ड शुरू किए जाएंगे।

बच्चों के पोषण संबंधी भरोसेमंद आंकड़ों के बारे में सांसदों द्वारा दिए गए सुझावों पर मंत्री महोदया ने कहा कि उनके मंत्रालय ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से आग्रह किया है कि वह कुपोषण को मद्देनजर रखते हुए कम से कम उन ग्यारह राज्यों में प्रतिवर्ष सर्वेक्षण जरूर कराए जहां स्थिति शोचनीय है।

बैठक में भाग लेने वाले सांसदों ने एकीकृत बाल विकास सेवा कार्यक्रमों की निगरानी का मुद्दा उठाया और निगरानी प्रणाली में जन प्रतिनिधियों को सम्मिलित करने का सुझाव दिया। सदस्यों ने आंगनबाड़ी के लिए इमारतों के निर्माण और उनकी गतिविधियों में महिला संगठनों तथा पंचायतों को शामिल किए जाने का भी सुझाव दिया। चर्चा में सुष्मिता बौरी, एकनाथ एम. गायकवाड़, जयश्री बेन पटेल, झांसी लक्ष्मी बोटचा, अनंत कुमार हेगड़े, कमला देवी पाटले और निखिल कुमार चौधरी ने हिस्सा लिया।

0 Comments

    Post a Comment

    QTV Program Khwabon Ki Tabeer

    अंदाज़-ए-बयां

    सीने में जलन आंखों में तूफ़ान सा क्यूं है
    इस शहर में हर शख़्स परेशान सा क्यूं है

    दिल है तो धड़कने का बहाना कोई ढूंडे
    पत्थर की तरह बे-हिस-व-बेजान-सा क्यूं है

    तन्हाई की यह कौन-सी मंज़िल है रफ़ीक़ो
    ता हददे-नज़र एक बयाबान-सा क्यूं है

    हम ने तो कोई बात निकाली नही ग़म की
    वह ज़ूद-ए-पशीमान, पशीमान-सा क्यूं है
    -शहरयार

    आज का लतीफ़ा

    "लालू जी अमेरिका गए
    वहां के मंत्री के घर देखा .........आलीशान
    बोले ............इतनी कम पे में ऐसी कोठी कैसे
    .........उसने खिड़की खोली बोला ...सामने पुल देख रहे हो ......50% कमीशन
    .........अगले साल वो मंत्री लालू जी से मिलने भारत आया
    लालू जी ने अपना महल दिखाया .............
    वो बोला इतने गरीब बिहार में आइस्सा शानदार महल .......कैसे
    लालू जी उसको छत पर ले गए .............वो नेशनल हाई वे देख रहे हो ...
    मंत्री बोला कहां है? दिखाई नहीं दिया
    लालू जी--------------100 % .........................."
    -विजय अरोरा

    लोग किस तरह की ख़बरें पढ़ना चाहते हैं?


    कैमरे की नज़र से...

    Loading...

    इरफ़ान का कार्टून कोना

    इरफ़ान का कार्टून कोना
    courtesy : www.cartoonsbyirfan.com

    किससे बात करूं...

    किससे बात करूं...

    बोलती तस्वीर

    बोलती तस्वीर
    अगर बन गया यह नेता तो, सारा मुल्क निगल जाएगा...अतुल मिश्र

    Star Web Media

    कहकशां...अगर तुमने हर हाल में ख़ुश रहने का फ़न सीख लिया तो यक़ीन कर लो कि ज़िन्दगी का सबसे बड़ा फ़न सीख लिया...ख़लील जिब्रान

    आज का दिन

    आज का दिन
    आज का दिन : 6 जिलहिज्ज सन हिजरी 1430, 24 नवम्बर 2009, मंगलवार. तिथि संवत : मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत् 2066, शाके 1931, रवि दक्षिणायने, हेमंत ऋतु. सूर्यादय कालीन नक्षत्र : घनिष्ठा रात्रि 10.56 बजे तक पश्चात शततारका नक्षत्र, ध्रुव योग तथा वणिज करण. ग्रह विचार :सूर्य, बुध-वृश्चिक, राहु-धनु, चंद्र गुरु-मकर, केतु- मिथुन, मंगल- कर्क, शनि-कन्या, शुक्र-तुला. राहुकाल : दोपहर 2.57 बजे से 4.19 बजे तक.