स्टार न्यूज़ एजेंसी
अंबाला (हरियाणा). महिला से लिए अमूमन महिला, नारी या स्त्री शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि संस्कृत में 'महिला' के लिए 352 पर्यायवाची शब्द मौजूद हैं. यह कहना है अंबाला कैंट निवासी पीयूष अग्रवाल का.
पीयूष के मुताबिक़ 'महिला' के लिए जो पर्यायवाची शब्द खोजे हैं, उनमें प्रज्ञा, कोटवी, दूति:, कात्यायनी, सौरिंध्रि:, निन्दु:, निर्वीरा, श्रवणा, आत्रेयी, रजस्वला, मलिनी, आभीरी, श्यालिका,श्रद्धालु:, दोहदवती, निष्फला, विगतार्तवा, कानीन:, विजाता, प्रजाता, प्रसूतिका, यंत्रिणी, जीवत्पति:, वचस्या, असती, इत्वरी, चर्षणी, पांसुला, अविनीता, असिता, गणिका, शंभली, अवि: आदि शामिल हैं. उन्होंने महिला के इन पर्यायवाची शब्दों को त्रिकांडशेष कोश, हलायुधकोश, अभिधानचिंतामणि वाचस्पत्यम्, आप्टे आदि ग्रंथों से एकत्रित किया है.
टिम्बर मार्केट से जुड़े पीयूष इन दिनों यूजीसी के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और उन्हें संस्कृत से बेहद लगाव है.