मुस्लिम पर्सनल लॉ कि वजह से महिलाओं का एकतरफा तलाक हो रहा है और पुरुष एक से ज़्यादा शादियां कर रहे हैं. इसी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट मुस्लिम पर्सनल लॉ में बदलाव चाहता है. जस्टिस एआर दवे और एके गोयल की बेंच ने चीफ जस्टिस से कहा है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ कि वजह से महिलाओं का एकतरफ़ा तलाक हो रहा है और पुरुष एक से अधिक शादियां कर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ ने प्रधान न्यायाधीश से एक उचित पीठ गठित करने अनुरोध किया है जो इस सवाल पर गौर करे कि क्या तलाक के मामलों या उनके पतियों द्वारा दूसरी शादी करने के कारण मुस्लिम महिलाओं के साथ लिंग आधारित भेदभाव हो रहा है. विरासत और उत्तराधिकार में भी उनसे भेदभाव हो रहा है. शादी और तलाक का मज़हब से कोई रिश्ता नहीं है.

बेंच ने कहा कि यह सही समय है, जब इस मामले पर विचार करने की जरूरत है. सरकार और विधायिका को इस बारे में विचार करना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह सिर्फ नीतिगत मसला नहीं है, बल्कि संविधान में वर्णित मुस्लिम महिलाओं के मूल अधिकारों और सुरक्षा का है.

सुप्रीम कोर्ट के ही पूर्व के फैसलों का उदाहरण देते हुए जजों ने कहा कि बहुविवाह की प्रथा सार्वजनिक नैतिकता के लिए घातक है. बेच ने पूर्व के एक फैसले का उदाहरण देते हुए कहा, 'जावेद बनाम हरियाणा सरकार के मामले में तीन जजों की पीठ ने कहा था कि बहुविवाह सार्वजनिक नैतिकता के लिए घातक है. इसे भी सरकार की ओर से सती प्रथा की तरह ही खत्म किया जा सकता है. यह पहले भी महसूस किया जा चुका है कि एक विवाह का कानून लागू करना किसी भी धर्म के विपरीत नहीं है और इससे मुस्लिम पर्सनल लॉ पर कोई आंच नहीं आती.'
कोर्ट ने कहा कि इसी मकसद से अलग से जनहित याचिका पंजीकृत की जाएं और इसे प्रधान न्यायाधीश के आदेशानुसार उचित पीठ के समक्ष पेश किया जाए. कोर्ट ने कहा कि अटॉर्नी जनरल और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण को नोटिस जारी किया जाए, जिसका जवाब 23 नवंबर, 2015 तक देना होगा.


एक नज़र

.

.

कैमरे की नज़र से...

Loading...

.

.

ई-अख़बार

ई-अख़बार

Like On Facebook

Blog

  • Firdaus's Diary
    अक़ीदत के दिये... - मेरे महबूब मेरी रूह में रौशन हैं तुम्हारी मुहब्बत के दिये जैसे घर में के आंगन में दमकते हैं अक़ीदत के दिये... *-फ़िरदौस ख़ान*
  • Raah-e-Haq
    67 सूर: अल-मुल्क - मक्का में नाज़िल हुई और इसकी 30 आयतें हैं. *अल्लाह के नाम से **शुरू**, जो बड़ा मेहरबान और निहायत रहम वाला है* 1. बड़ा बरकत वाला है वह, जिसके क़ब्ज़े में सारी बादश...
  • मेरी डायरी
    भूत वाली फ़िल्मों की कहानी सच्ची होती... - काश ! भूत वाली फ़िल्मों की कहानी सच्ची होती... भूत वाली डरावनी फ़िल्मों में अकसर दिखाया जाता है कि एक ताक़तवर ज़ालिम किसी कमज़ोर औरत पर ज़ुल्म करता है और उसका क़...

Search

Subscribe via email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner