स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. दिल्ली परविहन निगम (डीटीसी) ने किराए में बढ़ोतरी की है. अब न्यूनतम किराया तीन रुपए के बजाए पांच रुपए हो गया है. इसी तरह सात रुपए की जगह 10 रुपए और दस रुपए की जगह 15 रुपए अदा करने होंगे.
इसी तरह छात्रों के पास मौजूदा 12.50 रुपए के बजाए सौ रुपए में बनेंगे. एक दिन का यात्री पास अब 40 रुपए का हो गया है, जो पहले महज़ 25 रुपए का था. इसके अलावा मासिक पास में भी भारी बढ़ोतरी हो गई है. पहले मासिक पास 450 रुपए का था, अब इसके लिए 800 रुपए चुकाने होंगे. इस बढोतरी के बीच राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों और प्रेस के लिए बनने वाले पास के दाम नहीं बढ़ाए हैं.
इतना ही नहीं सरकार ने किराया बढ़ाने के साथ-साथ किलोमीटर स्लैब में भी बदलाव किया है. अब यात्री को डीटीसी में शून्य से तीन किलोमीटर के सफ़र के लिए पांच रुपए किराया देना होगा. इसी तरह तीन से दस किलोमीटर पर किराया दस रुपए और दस किलोमीटर से ज़्यादा दूरी के लिए 15 रुपए का भुगतान करना होगा. इससे पहले चार किलोमीटर तक की यात्रा पर तीन रुपए, आठ किलोमीटर की दूरी के लिए पांच रुपए और 12 किलोमीटर के सफर के लिए किराया सात रुपए था. 12 किलोमीटर से ज़्यादा के सफ़र के लिए दस रुपए का टिकट था.
यह फ़ैसला राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया. बैठक के बाद मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि सरकार के इस फ़ैसले से डीटीसी को आमदनी में सालाना 400 करोड रुपए की बढ़ोतरी होगी. गौरतलब है कि साल 2008-09 में डीटीसी को करीब पौने छह सौ करोड़ रुपए का घाटा हुआ था.
परिवहन मंत्री अरविन्दर सिंह लवली ने बताया कि डीटीसी के बेडे़ में अब नई लो फ्लोर बसें ही शामिल की जाएंगी, क्योंकि कंपनियां पुरानी कीमत पर लो फ्लोर बसों की आपूर्ति करने के लिए सहमत हो गई हैं. उन्होंने बताया कि लो फ्लोर बसों के साथ-साथ पुरानी बसों को बेहतरीन बनाया जा रहा है.
नई दिल्ली. दिल्ली परविहन निगम (डीटीसी) ने किराए में बढ़ोतरी की है. अब न्यूनतम किराया तीन रुपए के बजाए पांच रुपए हो गया है. इसी तरह सात रुपए की जगह 10 रुपए और दस रुपए की जगह 15 रुपए अदा करने होंगे.
इसी तरह छात्रों के पास मौजूदा 12.50 रुपए के बजाए सौ रुपए में बनेंगे. एक दिन का यात्री पास अब 40 रुपए का हो गया है, जो पहले महज़ 25 रुपए का था. इसके अलावा मासिक पास में भी भारी बढ़ोतरी हो गई है. पहले मासिक पास 450 रुपए का था, अब इसके लिए 800 रुपए चुकाने होंगे. इस बढोतरी के बीच राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों और प्रेस के लिए बनने वाले पास के दाम नहीं बढ़ाए हैं.
इतना ही नहीं सरकार ने किराया बढ़ाने के साथ-साथ किलोमीटर स्लैब में भी बदलाव किया है. अब यात्री को डीटीसी में शून्य से तीन किलोमीटर के सफ़र के लिए पांच रुपए किराया देना होगा. इसी तरह तीन से दस किलोमीटर पर किराया दस रुपए और दस किलोमीटर से ज़्यादा दूरी के लिए 15 रुपए का भुगतान करना होगा. इससे पहले चार किलोमीटर तक की यात्रा पर तीन रुपए, आठ किलोमीटर की दूरी के लिए पांच रुपए और 12 किलोमीटर के सफर के लिए किराया सात रुपए था. 12 किलोमीटर से ज़्यादा के सफ़र के लिए दस रुपए का टिकट था.
यह फ़ैसला राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया. बैठक के बाद मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि सरकार के इस फ़ैसले से डीटीसी को आमदनी में सालाना 400 करोड रुपए की बढ़ोतरी होगी. गौरतलब है कि साल 2008-09 में डीटीसी को करीब पौने छह सौ करोड़ रुपए का घाटा हुआ था.
परिवहन मंत्री अरविन्दर सिंह लवली ने बताया कि डीटीसी के बेडे़ में अब नई लो फ्लोर बसें ही शामिल की जाएंगी, क्योंकि कंपनियां पुरानी कीमत पर लो फ्लोर बसों की आपूर्ति करने के लिए सहमत हो गई हैं. उन्होंने बताया कि लो फ्लोर बसों के साथ-साथ पुरानी बसों को बेहतरीन बनाया जा रहा है.
0 Comments