स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. गृह मंत्रालय ने फैसला किया है कि आगामी एक नवंबर से जम्मू-कश्मीर में न तो प्री-पेड मोबाइल कनेक्शन जारी किए जाएंगे और न ही मौजूदा कनेक्शनों का नवीनीकरण किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने दूरसंचार विभाग से इस फैसले को लागू करने के लिए उचित कार्यवाही करने को कहा है। सरकार ने यह कदम उन रिपोर्टों के बाद उठाया है जिनमें कहा गया है कि विक्रेता अथवा सेवा प्रदाता कनैक्शन जारी करने से पहले यथोचित सत्यापन नहीं कर रहे हैं। कुछ मामलों में एक ही व्यक्ति को एक से अधिक नम्बर जारी कर दिए गए हैं। विक्रेताओं द्वारा नकली दस्तावेज़ों तथा पहचान पत्रों के भी इस्तेमाल की सूचनाएं मिली हैं, खासकर प्री-पेड कनैक्शनों के मामले में। इसके कारण गंभीर सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं। इसीलिए यह फैसला लिया गया है।
0 Comments