स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. पाकिस्तान के मौजूदा हालात को देखते हुए भारत के गृह मंत्रालय ने भारतीयों को सलाह दी है कि फ़िलहाल वे पाकिस्तान की यात्रा न करें. पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं.
गृह मंत्रालय की द्बारा दी गई सलाह में कहा गया है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित गुरुद्वारों में हर साल भारत से हज़ारों सिख तीर्थयात्री जाते हैं. पिछले कुछ दिनों में यहां कई आतंकी हमले हुए हैं. ऐसे हालात में वहां जाना खतरनाक साबित हो सकता है. गौरतलब है कि इस माह रावलपिंडी में सेना मुख्यालय और कमरे में एक परमाणु ठिकाने सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर हमले हुए हैं, जिनमें 190 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
0 Comments