स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग ने पिछले साल दिसंबर में आयोजित भू-विज्ञानियों की परीक्षा और इसी साल सितंबर में हुए साक्षात्कार का नतीजा घोषित कर दिया है.
नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग ने पिछले साल दिसंबर में आयोजित भू-विज्ञानियों की परीक्षा और इसी साल सितंबर में हुए साक्षात्कार का नतीजा घोषित कर दिया है.
उम्मीदवारों के जिन पदों पर नियुक्ति हेतु संस्तुति की गई है उनमें भूविज्ञानी (कनिष्ठ) क वर्ग श्रेणी-1, कनिष्ठ आद्रता-विज्ञानी (वैज्ञानिक बी) क वर्ग श्रेणी-2 और सहायक आद्रता-विज्ञानी ख वर्ग शामिल है.
सामान्य वर्ग से 84, अनुसूचित जाति से संबंधित 33, अनु, जनजाति से संबंधित 18 और 80 अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों सहित सूची-1 में नियुक्ति हेतु संस्तुत किए गए उम्मीदवारों की कुल संख्या 215 (श्रेणी-2 के लिए भी योग्य उम्मीदवारों सहित) है । सात(7) पद शारीरिक विकलांगों, आंशिक रूप से बघिर उम्मीदवारों के लिए आरक्षित थे। आंशिक रूप से बघिर कोई विकलांग उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हुआ।
एक उम्मीदवार का परिणाम परीक्षा हेतु उसकी शैक्षिक योग्यता के संबंध में खान मंत्रालय के स्पष्टीकरण नहीं आने से रोक लिया गया है।
सामान्य वर्ग से 15, अनुसूचित जाति से संबंधित 03, अनु. जनजाति से संबंधित 4 और 14 अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों सहित सूची-2 में नियुक्ति हेतु संस्तुत किए गए उम्मीदवारों की कुल संख्या 36 (श्रेणी-1 के लिए भी योग्य उम्मीदवारों सहित) है.
उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार दोनों श्रेणियों में नियुक्तियां होंगी, जिनमें सामान्य श्रेणी-1 में 109, श्रेणी-2 में 6, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी-1 में 55, श्रेणी-2 में 2, अनुसूचित जाति श्रेणी-1 में 29, श्रेणी-2 में 1 और अनुसूचित जनजाति श्रेणी-1 में 16, श्रेणी-2 में 1 नियुक्ति शामिल है.
0 Comments