स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज़ 16 नवंबर से शुरू होगी. टेस्ट सीरीज़ के बाद पांच एकदिवसीय और दो ट्वेंटी-20 मैच खेले जाएंगे.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कल इस सीरीज़ के कार्यक्रम की घोषणा की. श्रीलंकाई टीम 11 से 13 नवंबर तक मुंबई में बोर्ड अध्यक्ष एकादश से अभ्यास मैच खेलेगी. पहला टेस्ट 16 नवंबर से अहमदाबाद में होगा. दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में और तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
टेस्ट मैचों के बाद दोनों टीमें दो टी-20 मैच खेलेंगी. ये मैच 9 दिसंबर को नागपुर और 12 दिसंबर को मोहाली में होंगे. वनडे मैच आगाज़ 15 दिसंबर को राजकोट से होगा. दूसरा मैच 18 दिसंबर को विशाखापट्टनम में, तीसरा मैच 21 दिसंबर को कटक में, चौथा मैच 24 दिसंबर को कोलकाता में और पांचवां व अंतिम मैच 27 दिसंबर को दिल्ली में होगा. राजकोट को छोड़कर बाकी चारों वनडे मैच फ्लडलाइट में खेले जाएंगे.श्रीलंकाई टीम 8 नवंबर को भारत पहुंचेगी.
0 Comments