स्टार न्यूज़ एजेंसी
दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़). ज़िले में नक्सलियों के भीषण हमले में 73 जवान शहीद हो गए, जबकि 150 जवान लापता हैं. हमले छह अलग-अलग जगहों पर किए गए.
मिली जानकारी के मुताबिक़ यह हमला उस वक़्त किया गया जब जवान सीआरपीएफ कैंपों में राशन पहुंचाने जा रहे थे. नक्सलियों ने लैंड माइंस लगाकर उनका वाहन उड़ा दिया औऱ फायरिंग शुरू कर दी. अभी 1000 से भी ज़्यादा नक्सली जवानों को घने जंगल में घेरे हुए हैं और चिंतननार के पास टारमेटला में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी रही है. सीआरपीएफ ने वायुसेना से भी घायलों को निकालने के लिए मदद मांगी है, लेकिन मुठभेड़ की वजह से अभी हैलीकॉप्टर जवानों की मदद करने के लिए नहीं जा सकते. यह पूरा इलाका पहाड़ी और घने जंगलों वाला है.
पुलिस विभाग के प्रवक्ता आर के विज के मुताबिक़ विज ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, पुलिस बल और विशेष पुलिस अधिकारियों का संयुक्त दल पिछले तीन दिन से नक्सल विरोधी अभियान में निकला था.
बेहद गंभीर और क्षोभजनक समाचार..........."