स्टार न्यूज़ एजेंसी
फैज़ाबाद (उत्तर प्रदेश). राम नगरी पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने जमकर दलित राग अलापा. अब भाजपा की नजरें भी दलित वोट बैंक पर टिक गई हैं. कलराज मिश्र की उत्तर प्रदेश की राजनीति में हमेशा से अहम भूमिका रही है. अब शायद इनको लगने लगा है की जब तक दलितों के हित की बात नहीं करेंगे कुछ नहीं होने वाला, क्योंकि पहले मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने दलितों का वोट बैंक बटोरा और अब कांग्रेस भी कूद पड़ी है तो ऐसे में भाजपा क्यों पीछे रहती?
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा "दलित जब चार लोगों को खाना खिलाता है तो मैं उसकी तारीफ करता हूं न की उस नेता की जो उनके घर जाकर उनका शोषण करता है. राहुल युवा हैं, महासचिव हैं, अच्छे नेता है, मैं उन पर टिप्पणी नहीं करता. हां, इतना कहता हूं कि नमक तो मिल जाए उस दलित को. घर पर आप जाते हो मैनेज करते हो क्या करते हैं? ये मुझसे ज्यादा आप जानते हैं बताने की जरूरत नहीं है."
0 Comments