अवनीश अग्निहोत्री
लखनऊ (उत्तर प्रदेश). अयोध्या में रामलला के दर्शन को आये भाजपा के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष्य कलराज मिश्र के प्रेस कांफ्रेंस में अयोध्या के विधायक लल्लू सिंह उस समय गहरी नींद में पहुंच कर खर्राटे लेने लगे जब पत्रकारों के सवालो का जवाब मिश्र जी दे रहे थे...विधायक जी को इस बात की परवाह नहीं थी की प्रेस कांफ्रेंस में उन्हें पत्रकार अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं...विधायक लल्लू सिंह ने ये ज्यादा बहेतर समझा की रास्ट्रीय उपाध्यक्ष्य की बक-बक सुनने से अच्छा है...एक झोंका नींद का ले लिया जाए तो देखिये कैसी गहरी नींद फरमा रहे हैं विधायक जी.....
0 Comments