फ़िरदौस ख़ान
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए गठबंधन की केंद्र सरकार से पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की है. गौरतलब है कि महंगाई के मुद्दे पर भाजपा देशव्यापी मुहिम चला रही है. पार्टी का दावा है कि मूल्यवृध्दि के विरुद्ध 25 मिलियन से भी अधिक लोगों के हस्ताक्षर पहले ही एकत्रित हो चुके हैं और 50 मिलियन से अधिक लोगों के हस्ताक्षर देशभर से और आगे एकत्रित किए जाएंगे। 21 अप्रैल के संसद कूच की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि पहले, केन्द्रीय बजट और अब दिल्ली स्टेट के बजट ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है। केन्द्रीय बजट के द्वारा पैट्रोल, डीज़ल, उर्वरकों के मूल्य बढ़ाए गए, जिनका मुद्रास्फीति पर प्रपाती प्रभाव पड़ा और अन्य करों में भी वृध्दि हो गई। साथ ही सेवा कर ने भी आम आदमी पर भारी बोझ डाल दिया है। अब दिल्ली सरकार ने एक ही झटके में डीज़ल के मूल्य 2.67 रुपये प्रति लिटर और कुकिंग गैस के मूल्य 40 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए हैं। इसके कारण उन लोगों की कमर और बुरी तरह टूट जाएगी, जो तेजी से बढ़ती हुई कीमतों के कारण पहले से ही कठिनाई झेल रहे हैं। जब भी कीमतों पर चर्चा होती है तभी कांग्रेस पार्टी आमतौर पर राज्य सरकारों पर और खासतौर पर राजग पर आरोप लगाती है। भाजपा जानना चाहती है कि कांग्रेस अपने मुख्यमंत्रियों को सलाह क्यों नहीं दे रही है तथा कीमतों को नीचे क्यों नहीं ला रही है? भाजपा उक्त बजट प्रस्तावों की घोर निंदा करती है और इसके कारण आम आदमी पर बढ़े बोझ को तुरंत वापस लेने की मांग करती है।
उन्होंने कहा कि अब देश के लोगों ने महसूस कर लिया है कि मूल्यवृध्दि कांग्रेस की जन-विरोधी नीतियों का ही परिणाम है - चाहे वह आयात-निर्यात हो, राजकोषीय मामला हो, खाद्य स्टॉक का प्रबंधन हो तथा वायदा बाजार आदि के बारे में लिए गए निर्णय हों। थोक मूल्य सूचकांक दो अंकों में प्रवेश कर रहा है, खाद्य पदार्थों के मूल्य लगभग 16 प्रतिशत ऊंचे हो रहे हैं और राजकोषीय घाटा 7 प्रतिशत के आस-पास है। ये सभी बातें मूल्यों में और अधिक वृध्दि करने वाली हैं।

यह विडंबना ही है कि जहां धान पैदा करने वाले को 11 रुपये प्रति कि.ग्रा. की प्राप्ति हो रही है वहीं उपभोक्ता को इसके लिए 40 रुपये प्रति कि.ग्रा. चुकाने पड़ रहे हैं। इसका न्यायोचित मूल्य 16-20 रुपये प्रति कि.ग्रा. होना चाहिए। जिस चीनी का अब हम उपयोग कर रहे है, उसका उत्पादन गत वर्ष हुआ था। इसके लिए किसानों को 16 रुपये प्रति कि.ग्रा. प्राप्त हुए थे, जिसके लिए उपभोक्ता अब 45 रुपये प्रति कि.ग्रा. अदा कर रहा है। इस प्रकार कांग्रेस पार्टी के शासन में जनता को खुले आम लूटा जा रहा है। कांग्रेस पार्टी की सट्टेबाजों के साथ पूरी साठगांठ है।

0 Comments

    Post a Comment





    मौसम

    Subscribe via email

    Enter your email address:

    Delivered by FeedBurner

    Search




    आज का दिन

    आज का दिन
    28 मई, 2010 शुक्रवार, 13 जमादि उस्सानी सन हिजरी 1431, 7 ज्येष्ठ (सौर) शक् 1932, ज्येष्ठ मास 14 प्रविष्टे 2067, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा रात्रि 4 बजकर 29 मिनट तक उपरान्त द्वितीया, अनुराधा नक्षत्र मध्याह्न् 12 बजकर 10 मिनट तक तदनन्तर ज्येष्ठा नक्षत्र, शिव योग प्रात: 7 बजकर 11 मिनट तक पश्चात सिद्ध योग, बालव करण, चन्द्रमा वृश्चिक राशि में (दिन-रात). ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्षारम्भ. ज्येष्ठ मासीय व्रत-यम-नियमादि. सूर्य उत्तरायण. सूर्य उत्तर गोल. ग्रीष्म ऋतु. प्रात: 10 बजकर 30 मिनट से मध्याह्न् 12 बजे तक राहु काल. सूर्य : वृष राशि में, चन्द्रमा : वृश्चिक राशि में, बुध : मेष राशि में, शुक्र : मिथुन राशि में, मंगल : सिंह राशि में, वृहस्पति : मीन राशि में, शनि : कन्या (वक्री) राशि में, राहु : धनु राशि में, केतु : मिथुन राशि में

    कैमरे की नज़र से...

    इरफ़ान का कार्टून कोना

    इरफ़ान का कार्टून कोना
    To visit more irfan's cartoons click on the cartoon

    .

    .

    ई-अख़बार

    ई-अख़बार

    Blog

    • Firdaus's Diary
      सरफ़रोशी के हम गीत गाते रहे... - मुस्कराते रहे, ग़म उठाते रहे सरफ़रोशी के हम गीत गाते रहे रोज़ बसते नहीं हसरतों के नगर ख़्वाब आंखों में फिर भी सजाते रहे रेगज़ारों में कटती रही ज़िन्दगी ख़ार च...
    • मेरी डायरी
      ज़िन्दगी से भागते लोग... - *फ़िरदौस ख़ान* यह एक विडंबना ही है कि 'जीवेम शरद् शतम्' यानी हम सौ साल जिएं, इसकी कामना करने वाले समाज में मृत्यु को अंगीकार करने की आत्महंता प्रवृत्ति बढ़ रह...
    • جہاںنُما
      مبارکباد -
    • ਹੀਰ
      - *फ़िरदौस ख़ान* युवा पत्रकार, शायरा और कहानीकार... उर्दू, हिन्दी और पंजाबी में लेखन. उर्दू, हिन्दी, पंजाबी, गुजराती, इंग्लिश और अरबी भाषा का ज्ञान... दूरदर्शन...

    यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल कैसा रहा?