स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. देशभर में आज 61वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. नई दिल्ली में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान घने कोहरे के बीच राजपथ पर सुनाई दे रहे...'सारे जहां से अच्‍छा हिन्दोस्तां हमारा' ने सबको देशभक्ति के जज़्बे से भाव-विभोर कर दिया. क़दम से क़दम मिलाती सेना सेना की टुकड़ियों की परेड भी देश की शक्ति का प्रदर्शन कर रही थीं. विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों को दर्शाती झांकियों ने भी सबका मन मोह लिया.

इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमर जवान ज्योति पर शहीद हुए बहादुर जवानों को देश की तरफ़ से श्रद्धासुमन अर्पित किए. राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने यहां राष्ट्रध्वज फहराकर परेड का शुभारंभ किया. समारोह में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली म्युंग-बाक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और देश के तमाम शीर्ष राजनेता, सैन्य अधिकारी व विदेशी राजनयिक भी समारोह में शामिल हुए.

गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनज़र राजधानी क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. विजय चौक से लेकर लाल किले तक परेड के आठ किलोमीटर रास्ते के चप्पे-चप्पे पर निगाह रखने के लिए 15 हजार जवान तैनात किए गए थे. इसके अलावा एनी महत्वपूर्ण स्थानों की भी निगरानी की जा रही थी.

उधर, श्रीनगर के लाल चौक में 19 साल में पहली बार आज गणतंत्र दिवस पर तिरंगा नहीं फहराया गया. साल 1991 के बाद हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर लालचौक के घंटाघर पर तिरंगा फहराया जाता रहा है. 1991 में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रह चुके मुरली मनोहर जोशी ने यहां तिरंगा फहराया था. उसके बाद से सुरक्षा बल यहां ध्वजारोहण करता रहा है. इतना ही नहीं गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र श्रीनगर में सुरक्षा के खास इंतज़ाम किए गए थे, जिससे यहां सन्नाटा पसरा रहा.

0 Comments

    Post a Comment





    मौसम

    Subscribe via email

    Enter your email address:

    Delivered by FeedBurner

    Search




    आज का दिन

    आज का दिन
    24 दिसम्बर 2010, शुक्रवार, 3 पौष (सौर) शक 1932, पौष मास 10 प्रविष्टे 2067, 17 मुहर्रम सन हिजरी 1432, पौष कृष्ण तृतीया प्रात: 8 बजकर 7 मिनट तक उपरान्त चतुर्थी रात्रि 5 बजकर 48 मिनट तक पश्चात पंचमी, पुष्य नक्षत्र मध्यान्ह 12 बजकर 21 मिनट तक तदनन्तर आश्लेषा नक्षत्र, वैधृति योग रात्रि 8 बजकर 12 मिनट तक पश्चात विष्कुम्भ योग, विष्टि (भद्रा) करण प्रात: 8 बजकर 7 मिनट तक, चन्दमा कर्क राशि में (दिन-रात). संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत. बड़ा दिवस की पूर्व संध्या (क्रिश्चियन). ब्रह्मावर्त (बिठूर) में सिद्ध गणेश मंदिर में अभिषेक. सूर्य उत्तरायण. ग्रह विचार-सूर्य : धनु राशि में, चंद्रमा : कर्क राशि में, बुध : वृश्चिक राशि में, शुक्र - तुला राशि में, मंगल - धनु राशि में, वृहस्पति - मीन राशि में, शनि : कन्या राशि में, राहु - धनु राशि में, केतु - मिथुन राशि में

    राहुल गांधी देश का भविष्य हैं?

    Blog

    • मेरी डायरी
      क्रिसमस पर विशेष : तुम कब आओगे सांता...फ़िरदौस ख़ान - *फ़िरदौस ख़ान* *बचपन से सुनते आए हैं कि क्रिसमस के दिन सांता क्लाज आते हैं. अपने साथ बहुत सारे तोहफ़े और खुशियां लाते हैं. बचपन में बस संता क्लाज को देखने की...
    • Firdaus's Diary
      शरारे बनके बरसते हैं अब इंतज़ार के फूल...फ़िरदौस ख़ान - सिसकती वादियां कहती हैं देवदारों से शरारे बनके बरसते हैं अब इंतज़ार के फूल... सच...इंतज़ार की भी अपनी ही ख़ुशी और अपना ही ग़म होता है...यह ख़ुशी और ग़म... ...

    मैरी क्रिसमस

    मैरी क्रिसमस

    कैमरे की नज़र से...

    Loading...

    इरफ़ान का कार्टून कोना

    इरफ़ान का कार्टून कोना
    To visit more irfan's cartoons click on the cartoon

    .

    .

    ई-अख़बार

    ई-अख़बार