स्टार न्यूज़ एजेंसी
हावड़ा (पश्चिम बंगाल). देश में बेरोजगार युवकों के लिए पहली युवा रेलगाड़ी आज शुरू हो गई. रेल मंत्री ममता बनर्जी ने आज स्टेशन से पहली युवा रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बेरोजगार युवकों के लिए चलाई गई 22492250 हावड़ा-नई दिल्ली युवा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) आसनसोल, धनबाद, मुगलसराय, इलाहाबाद और कानपुर में रुकेगी। रेल बजट 2009-10 में रेल मंत्री की घोषणा के अनुरूप युवा रेलगाड़ियां मुख्य रूप से देश के बेरोजगार युवकों के लिए चलाई जाएंगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि युवा और निम्न आय वर्ग के लोग प्रमुख शहरों के बीच कम दरों पर यात्रा कर सके।
आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट ट्रेन प्रभार और विकास शुल्क जैसे सभी प्रभारों सहित युवा यात्रियों से 1500 किमी दूरी तक 299 रुपये और 1500 से 2500 किमी की दूरी के लिए 399 रुपये का टिकट लगेगा। युवा और अन्य यात्रियों से न्यूनतम 100 किमी का शुल्क लिया जाएगा। पांच साल और उससे अधिक मगर 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आधा किराया देना होगा।
युवा रेलगाड़ियों का यह किराया 15 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के बेरोजगार व्यक्तियों पर लागू होगा जो महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून के तहत जारी प्रमाण-पत्र और सरकारी रोजगार कार्यालयों से जारी वैध पंजीकरण कार्ड के आधार पर युवाओं की कसौटी पूरी करेंगे। उक्त में से किसी भी प्रमाण-पत्र के प्रस्तुत करने पर ही टिकट जारी किया जाएगा जिसकी प्रति साथ रखनी होगी। युवा रेलगाड़ियों पर तत्काल योजना लागू नहीं होगी। फिलहाल युवा श्रेणी में कुल कोचों की 60 प्रतिशत संख्या निर्धारित की जाएगी।
0 Comments