स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने डीटीएच सेवाओं के लिए टैरिफ से संबंधित मुद्दों पर 24 दिसंबर ,2009 को पूरक परामर्श पत्र जारी किया है। इस परामर्श पत्र में डीटीएच सेवाओं के मामले में बेसिक और एड ऑन पैकेजों के टैरिफ पर विचार किया गया है।
यह पत्र 06 मार्च, 2009 के न्न संदर्भित टैरिफ विनियमन एवं अन्य मुद्दों से जुड़े डीटीएच मसले न्न पर परामर्श पत्र की अगली कड़ी है। इस पूरक पत्र में उठाये गए मुद्दों पर हितधारकों से लिखित टिप्पणियां आमंत्रित की गयी हैं। उन्हें 18 जनवरी, 2009 तक अपनी टिप्पिणियां भेजनी है। जो हितधारक पिछले परामर्श पर अपनी टिप्पणियां भेज चुके हैं वे भी अपनी संशोधित टिप्पणियां भेज सकते हैं या उसमें कुछ जोड़ सकते हैं।
टिप्पणियां इस ईमेल आईडी: [email protected] या [email protected] पर भेजी जा सकती हैं। प्राप्त टिप्पणियां को ट्राई की वेबसाईट पर डाला जाएगा। परामर्श पत्र का पूरा पाठ ट्राई की वेबसाईट www.trai.gov.in पर उपलब्ध है।
0 Comments