नई दिल्ली. प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल और मोहम्मद हामिद अंसारी ने क्रिसमस के आनंद भरे अवसर पर राष्ट्र को बधाई दी है।
अपने संदेश में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि यह त्योहार हमारे जीवन में शांति, प्यार और नवीन आशाओं का संचार करता है और हमें परिवार व दोस्तों के साथ समय बिताने का आनंद भी प्रदान करता है। यह त्योहार हमें भाईचारा और सहनशीलता सिखाता है और हमें दूसरों के प्रति उदार बनाता है। क्रिसमस की यही पवित्र भावनाएं नये वर्ष में भी समस्त देशवासियों के दिलों में रहें, यही मेरी शुभकामनाएं हैं।
इस अवसर पर अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ' क्रिसमस के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई देती हूं। क्रिसमस का पर्व हम सबको शांति, एकता और समाज में और एक दूसरे से मेलजोल के ईसा मसीह के संदेश की याद दिलाता है। मैं कामना करती हूं कि इस साल क्रिसमस हम सबको देश के समग्र विकास के लिए आपसी समझ के पथ पर चलने की प्रेरणा दे। '
अपने संदेश में उप-राष्ट्रपति ने कहा है कि ईसा मसीह ने सम्पूर्ण मानवता को करूणा, सहनशीलता, प्रेम, भाईचारे और बलिदान के रास्ते पर चलने का रास्ता दिखाया । उनके संदेश से मानवजाति को अज्ञानता, हिंसा और नैतिक अवनति से हटाकर उनके जीवन को शांति, सद्गुणों तथा आध्यात्मिक पूर्णता की ओर अग्रसर करने का अवसर मिलता है ।
0 Comments