कॉमर्स के प्रोफेसर ने अपने विद्यार्थी से पूछा - व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करने का सबसे भरोसेमंद स्रोत कौन सा है ? विद्यार्थी - बीबी के पिताजी यानी ससुर साहब !!
-जौली
प्रेम अंधा होता है
एक प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी करने का प्लान बनाया। ऊंचे टीले पर से लड़के ने पहले जंप लगा दी। अब बारी लड़की की थी , पर लड़की ने आंखें बंद कर लीं और पीछे हट गई। लड़की ने कहा, प्रेम अंधा होता है। इसके बाद लड़के ने हवा में पाराशूट खोल लिया और कहा प्रेम कभी मरता नहीं है।
-विजय अरोरा
हा हा, मजेदार.
यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आप हिंदी में सार्थक लेखन कर रहे हैं।
हिन्दी के प्रसार एवं प्रचार में आपका योगदान सराहनीय है.
मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं.
नववर्ष में संकल्प लें कि आप नए लोगों को जोड़ेंगे एवं पुरानों को प्रोत्साहित करेंगे - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।
निवेदन है कि नए लोगों को जोड़ें एवं पुरानों को प्रोत्साहित करें - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।
वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाएँ और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।
आपका साधुवाद!!
नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!
समीर लाल
उड़न तश्तरी