स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. उपसेनाध्यक्ष लेपिऊटनेंट जनरल पी सी भारद्वाज ने आज यहां सशस्त्र बलों के लिए रेल ई-टिकटिंग पायलट परियोजना का शुभारंभ किया। रक्षा लेखा महानियंत्रक (सीजीडीए) द्वारा लागू की जा रही इस परियोजना का फिलहाल देशभर में 20 स्थानों पर लाभ उठाया जा सकेगा। सशस्त्र बल के जवानों को अब टिकट खरीदने में सुविधा होगी और वे अपने यूनिट में ही आईआरसीटीसी की वेबसाईट से प्रिंट टिकट ले पाएंगे।
इस अवसर पर लेपिऊटनेंट जनरल भारद्वाज ने कहा कि नयी प्रणाली थकाऊ कागज संबंधी कार्य से मुक्ति दिलाएगी और सशस्त्र बलों को आसानी होगी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि पीसीडीए यात्रा प्रणाली अब यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) का स्थान ले लेगी। सीजीडीए बुलबुल घोष ने कहा कि पायलट परियोजना का धीरे धीरे देश में सेना, नौसेना और वायुसेना की 5000 इकाइयों तक विस्तार किया जाएगा।
सीजीडीए ने इस परियोजना के लिए आईआरसीटीसी के साथ समझौता किया है। अबतक रेलवे वारंट प्रणाली के तहत सशस्त्र बल कर्मियों को जो पीआरएस काउंटर पर जाकर जो ढेर सारे कागजात संबंधी कार्य कराने होते हैं, अब इस सुविधा के आ जाने से उन्हें उससे धीरे धीरे छुटकारा मिल जाएगा। सशस्त्र बलों को हर साल करीब 580 करोड़ रुपए के 60 लाख से अधिक वारंट वारंट जारी किए जाते हैं।
0 Comments