स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. कई प्रदर्शनियों, कार्यशालाओं व सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए अनगिनत कार्यक्रमों को आयोजित कर चुकी जागृति आर्ट इनिशियेटिव ने हाल ही में ललित कला अकादमी में 60 चित्रकारों व मूर्तिकारों की निर्मित मेटाफोरिक शिफ्ट्स व न्यू इमेजरी कला प्रदर्शनी आयोजित की।
इस प्रदर्शनी का उदघाटन बालीवुड के जाने माने कलाकार इरफान खान, भारत में अरब रिपब्लिक ऑफ इजिप्त के राजदूत माननीय डा. मोहम्मद हिगाजे व ललित कला अकादमी के सचिव डा. सुधाकर शर्मा ने किया। जागृति आर्ट के निदेशक गौरांग जलान ने बताया कि अप्रैल 2006 से शुरू हुआ जागृति आर्ट कला व संस्कृति को बढ़ावा देने व समाज सेवा के कार्यों में सलंग्न है। यहां पर समकालीन व आधुनिक कला का संगम, प्रदर्शन व विक्रय होता है। इन कार्यक्रमों के द्वारा प्रख्यात व उभरते हुए कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर का एक मंच मिलता है। भारत व विदेश में कई प्रदर्शनी आयोजित कर चुका जागृति आर्ट का मुख्य उद्देश्य आर्ट विद हार्ट है इसलिए समाज के उत्थान के लिए यह समय समय पर अपने प्रयास जारी रखता है। वातावरण व पिछड़ी जातियों, गुणवान छात्रों के लिए छात्रवृत्ति का प्रबंध, महिलाओं व बच्चों का कल्याण, पोलियों जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने जैसे विषयों पर जागृति आर्ट ने पूरा सहयोग दिया है और इस प्रदर्शनी से जमा की गई राशि लिटरेसी इंडिया नामक मिशन को दी जाएगी।
फिल्म कलाकार इरफान खान ने कहा कि मुझे देखने का शौक है, लेकिन मैंने आजतक उलटी सीधी लाइन ही डाली है यह पेंटिग लाजवाब व खूबसूरत है। इस अवसर पर पंहुचे मुख्य अतिथियों में प्रो. संदीप मारवाह भी उपस्थित हुए जिन्होनें पेंटिग करते हुए जागृति आर्ट इनिशियेटिव के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास न केवल कला व संस्कृति द्वारा लोगों का मनोरंजन करते है बल्कि समाज का भी उत्थान करते हैं। इस प्रदर्शनी में जाने माने चित्रकार व मूर्तिकार जैसे एम.एफ. हुसैन, सतीश गुजराल, बिजॉन चौधरी, जयश्री चक्रवर्ती, प्रसनजीत सेनगुप्ता, बिकाश भट्टाचार्य आदि की कलाकृतियों को शामिल किया गया।
0 Comments