स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सितम्बर, 2009 में आयोजित सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2009 के परिणाम के आधार पर निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले 8591 उम्मीदवारों ने (1) भारतीय सैनिक अकादमी, देहरादून में जुलाई, 2010 में प्रारंभ होने वाले 129 में पाठयक्रम (2) नौ-सेना अकादमी इझीमाला, केरल में जुलाई, 2010 में प्रांरभ होने वाले पाठयक्रम (3) वायु सेना अकादमी, हैदराबाद में जुलाई, 2010 में प्रांरभ होने वाले 188वें एफ (पी) पाठयक्रम के लिए (उड़ान पूर्व) प्रशिक्षण पाठयक्रम (4) अधकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में अक्टूबर, 2010 में प्रारंभ होने वाले 92 वें अल्पकालिक पाठयक्रम (पुरुषों के लिए) (5) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई, अक्टूबर, 2010 में प्रांरभ होने वाले छठे अल्पकालिक पाठयक्रम (महिला गैर तकनीकी) में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिए जाने वाले साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है।
संघ लोक सेवा आयोग का अपने परिसर में परीक्षा भवन के नजदीक एक सुविधा केन्द्र हैं। उम्मीदवार इस केन्द्र से अपनी परीक्षाभर्ती से संबंधित कोई जानकारीस्पष्टीकरण कार्य दिवसों में पूर्वाह्न 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक स्वयं आकर अथवा दूरभाष संख्या 011-23385271, 011-23381125 तथा 011-23098543 से प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार परीक्षा परिणाम आदि से संबंधित जानकारी आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in से भी प्राप्त कर सकते हैं।
0 Comments