स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज लोक सभा में वर्ष 2010-11 का बजट पेश करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय और अघिकारिता मंत्रालय का आयोजना परिव्यय बढ़ाकर 4,500 करोड़ रुपए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह राशि वर्ष 2009-10 की तुलना में 80 प्रतिशत अधिक होगी। इसके तहत अनुसूचित जातियों, अन्य पिछड़े वर्गों, विकलांग व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों और अल्कोहल एवं नशीले पदार्थों के दुरुपयोग से पीड़ित लोगों को इसमें शामिल किया गया है। इस राशि से लक्षित जनसंख्या वर्गों के लिए कार्यान्वित कार्यक्रमों में मदद मिलेगी।
इस बढ़ोतरी के साथ मंत्रालय ने अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़े वर्गों के छात्रों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति स्कीमों के तहत छात्रवृत्ति की दरों मे संशोधन भी किया जा सकेगा।
0 Comments