स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. उत्तर भारत में गर्मी ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. दोपहरें बहुत गर्म हो गई हैं. हालांकि सुबह और शामें कुछ सुहानी हैं. गर्मी के बढ़ते ही मौसमी फल, शर्बत और आइस क्रीम की बिक्री बढ़ गई है. कूलर और पंखों की बिक्री भी बढ़ गई है.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक़ इस सप्ताह भी तपिश बरकरार रहेगी. राजधानी में आज तड़के न्यूनतम तापमान औसत से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक यानी 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कल न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री और अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.